लोग असफल क्यों होते हैं अक्सर यह सवाल काफी पूछा जाता है
कि लोग असफल क्यों हो जाते हैं, मैं आपको आज कुछ
कारण बताऊंगा जिससे व्यक्तिअसफल हो जाता है
कुछ चीजें या आदते होती है जो लोगों को असफल बनाती है
उनमें सबसे पहला जो कारण है वह है
1.बिना लक्ष्य तय किए काम को करना
जो लोग अपनी जिंदगी में कोई लक्ष्य तय नहीं
करते हैं जिनका कोई लक्ष्य नहीं होता है या यूं कहें जिनका कोई टारगेट नहीं होता है
बिना लक्ष्य तय किए जो लोग काम करते हैं। वह अपनी जिंदगी में किसी भी मंजिल पर नहीं
पहुंच पाते हैं क्योंकि उनको पता नहीं होता कि उन्हें करना क्या है। जब उन्हें यही
पता नहीं होता कि उन्हें करना क्या है तो वह जिस दिशा में चलते हैं
जिसकी कोई मंजिल
नहीं होती
और उनका हाल भी कुछ ऐसा ही होता है
ना वो मिलती
है
ना
मैं
रुकता
हूँ
पता
नहीं रास्ता गलत है
या
मंज़िल
जब आपको
मंजिल का पता नहीं तो आप जो भी राह चुनेंगे वह गलत दिशा में ही लेकर जाएगी
यही सबसे
बड़ा कारण है असफल होने का
2. दूसरा
सबसे बड़ा कारण है- डिसिप्लिन मेंटेन नहीं करना -अनुशासन में नहीं रहना
याद रखें
कोई भी कार्य बिना डिसिप्लिन में रहकर पूरा नहीं किया जा सकता
, आपको अपना कार्य अपना
लक्ष्य पूरा करने के लिए डिसिप्लिन मेंटेन करना बहुत जरूरी है, जो लोग डिसिप्लिन में
नहीं रहते वह अपने जीवन अपने परिवार अपने देश का कभी भला नहीं कर सकते ऐसे लोग वक्त
पर कभी काम पूरा नहीं कर सकते सही निर्णय कैपेसिटी
आत्मविश्वास पर्सनैलिटी तब तक डिवेलप नहीं हो सकती जब तक आप डिसिप्लिन में रहकर काम
ना करें बिना डिसिप्लिन के कोई व्यक्ति को कामयाब नहीं हो सकता, बिना अनुशासन के हम
अपने लक्ष्यों की पूर्ति नहीं कर सकते ,अगर आप आज का काम कल पर डालते हैं सुबह वक्त
पर नहीं उठते, रात को वक्त पर नहीं सोते, वक्त पर अपना कार्य नहीं करते,, टालमटोल करते
हैं, तो यकीन मानिए आप सफल नहीं हो सकते
3.तीसरी
चीज सीखने की कमी
आपके अंदर
किताबें पढ़ने का शौक नहीं है कोई नई बात सीखने क्या उमंग नहीं है अपने आप को अपडेट
करना आपको नहीं आता वक्त के साथ आप ताल से ताल नहीं मिला सकते हैं जीवन में
वो
ही
व्यक्ति
असफल होते
है,
जो
सोचते है, पर
करते
नहीं
आप खुद
की ओर दूसरों की गलतियों से भी नहीं सीखते तो आप कैसे सफल हो सकते हैं
4.चौथा बड़ा कारण है खराब आदतों का होना
जैसे किसी भी प्रकार
का नशा करना शराब हो या ड्रग्स , जुआ सट्टा
खेलना, लोगों को धोखा
देना, लड़ाई झगड़ा करना,
हमेशा नकारात्मक
सोच रखना
बुरे लोगों
से दोस्ती और अच्छे लोगों से दूरी बनाए रखना
झूठ बोलना, बहुत ज्यादा गुस्सा होना और इस तरह की बुरी आदत है जिनके अंदर हैं
ऐसे लोग हमेशा असफल ही रहते है
इन्हीं चार कमियों की वजह से अक्सर लोग
अपनी जिंदगी में सफल नहीं हो पाते अपनी कमियों को अगर वह दूर करके इन बातों का ख्याल
रखें तो जरूर वह कामयाब हो सकते हैं
0 Comments