The Most Richest Person In The Wo
दुनिया
के सबसे अमीर इंसान जिसकी दौलत के बारे में
सबसे ज्यादा चर्चे होते हैं वह है बिल गेट्स बिल गेट्स मॉडर्न दुनिया की पहली शख्सियत
है जो रिकॉर्ड 19 सालों तक, दुनिया के, नंबर वन अमीर रहे,
आपको यह जानकर हैरानी होगी,
कि बिल गेट्स की एक सेकंड की कमाई अगर इन इंडियन रुपीस में देखी जाए, तो ₹10000 है
, जो कि करोड़ों भारतीयों की 1 महीने की कमाई होती है, उतना तो बिल गेट्स 1 सेकंड में
कमा लेते हैं, अगर इनके 1 मिनट की कमाई की बात की जाए तो वह है ₹600000,
जितनी दौलत एक आदमी को कमाने के लिए कई साल लग जाते हैं,
बिल गेट्स सिर्फ 1 मिनट में कमा लेते हैं, बिल गेट्स की 1 घंटे की कमाई 36000000 है
और 1 दिन की कमाई 86 करोड़ से भी ज्यादा है , 1 महीने की कमाई 2600 करोड़
रुपए और 1 साल में 31000 करोड़ से भी ज्यादा
की कमाई कर लेते हैं बिल गेट्स की कुल संपत्ति
7 लाख करोड रुपए से भी ज्यादा है ,
अगर दुनिया के 46 छोटे देशों की जी डी पी मिला भी
ली जाए तो भी बिल गेट्स की संपत्ति उनसे ज्यादा है,
आखिर इतनी कमाई कैसे करते हैं बिल
गेट्स, और इतनी तेजी से इनकी दौलत बढ़ने का क्या कारण रहा,इसके बारे में मैं आपको विस्तार
से बताऊंगा लेकिन पहले बिल गेट्स के जीवन उनके
परिवार के बारे में थोड़ा बहुत बता दूं बिल गेट्स का जन्म 28 अक्टूबर 1955 में अमेरिका
के वाशिंगटन राज्य के सबसे बड़े शहर सिएटल के उच्च मध्यम परिवार में हुआ बिल गेट्स
का पूरा नाम विलियम हेनरी गेट्स है इनके पिता का नाम विलियम एच गेट्स और मां का नाम
मेरी मैक्सवेल था इनके पिता एक प्रतिष्ठित जाने-माने वकील थे और माता एक बैंक से जुड़ी
हुई थी
बिल गेट्स की शिक्षा
लेकसाइड स्कूल और हावर्ड में हुई
बिल गेट्स की दो बहनें हैं एक का नाम है क्रिस्टी गेट्स और
दूसरी है लिब्बी गेट्स बिल गेट्स की शादी फ्रांस की मेलिंडा से 1994 में हुई इनकी तीन
औलादे हुई सबसे बड़ी बेटी जेनिफर कैथराइन गेट्स 26 अप्रैल 1996 को पैदा हुई, दूसरा
बेटा 23 मई 1999 जिसका नाम रोरी जान गेट्स है, और तीसरी बेटी फायबे अदेले गेट्स 14
सितंबर 2002 को पैदा हुई,
बिल गेट्स बचपन से ही काफी होनहार और जिज्ञासु प्रवृत्ति
के है, बिल गेट्स की बचपन से ही कंप्यूटर प्रोग्राम में रुचि थी, इन्होंने स्कूल लाइफ
में कंप्यूटर में कई प्रोग्राम तैयार किए,
आगे चलकर बिल गेट्स ने बचपन के दोस्त पॉल एलन के साथ मिलकर
, 20 साल की उम्र में सॉफ्टवेयर कंपनी की स्थापना की सन 1975 में इसकी नींव रखी गई, उस वक्त की पर्सनल
कंप्यूटर बनाने वाली कंपनी आईबीएम के लिए भी बिल गेट्स ने कई प्रोग्राम तैयार किए,
जिनमें प्रमुख है एमएस डॉस, धीरे-धीरे इसमें कई सुधार किए और वक्त के साथ अपडेट किया,
और सन 1985 में बिल
गेट्स ने माइक्रोसॉफ्ट विंडोज लॉन्च किया इसने आते ही ऑपरेटिंग सॉफ्टवेयर की दुनिया
में तहलका मचा दिया, विंडोज से पहले मेक, ओ,
एस, सिस्टम चलन में था, , माइक्रोसॉफ्ट विंडोज ने कुछ ही समय में दुनिया के 90 पर्सेंट
ऑपरेटिंग सिस्टम के मार्केट पर अपना राज कायम कर लिया, उनका ऑपरेटिंग सिस्टम बेहद कामयाब हुआ, सबसे ज्यादा इनके जो ऑपरेटिंग
सिस्टम कामयाब हुए उनमें विंडोज एक्सपी, विंडोज 7, और windows10 है,
विंडोस के लांच होने
के बाद बिल गेट्स की अमीर बनने की राहें खुलती चली गई
,बेहतर
से बेहतर कि तलाश करो
मिल जाये नदी तो समंदर कि तलाश करो
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से
टूट जाये पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो,
1987 में फॉर्ब्स पत्रिका
ने उन्हें दुनिया के सबसे धनी लोगों में शामिल किया,
और वक्त के साथ-साथ बिल गेट्स की दौलत बढ़ती रही और सन
1994 में फॉर्ब्स ने इन्हें दुनिया का सबसे अमीर इंसान का खिताब दिया,
इनकी कामयाबी दिन
दूनी रात चौगुनी होती रही 1995 में भी इन्हें टॉप रिचेस्ट मैन का खिताब मिला,
और
1996 में भी वर्ल्ड टॉप रिचेस्ट में नंबर वन रहे ,
साल 1997 में ब्रूनेई के सुल्तान
हसन बोलकिया टॉप रिचेस्ट की लिस्ट में नंबर वन पर रहे,
लेकिन अगले ही साल 1998 में
बिल गेट्स ने यह किताब वापस अपने नाम कर लिया, फिर लगातार 10 सालों तक बिल गेट्स दुनिया
के सबसे अमीर व्यक्ति रहे
परिंदो को मिलेगी मंज़िल एक दिन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
और वही लोग रहते है खामोश अक्सर
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है
साल 2008 में वारेन
बुफेट दुनिया के नंबर वन अमीर बने, लेकिन अगले ही साल 2009 में बिल गेट्स ने वापस अपना
खिताब अपने नाम कर लिया, फिर 2010 में भी नंबर वन अमीर रहे, 2011 से 2013 तक कार्लो
सलीम दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति बने, लेकिन 2014 में बिल गेट्स वापस दुनिया के सबसे
अमीर व्यक्ति बने फिर 2017 तक यह किताब बिल गेट्स ने अपने पास ही रखा ,2018 और
2019 में यह खिताब जैफ बेजॉस ने अपने नाम किया,
बिल गेट्स दुनिया के अमीरों की लिस्ट में रिकॉर्ड 19 बार
दुनिया के नंबर वन अमीर रहे, अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है, इतने लंबे वक्त
तक इन्होंने दुनिया के नंबर वन अमीर का खिताब अपने नाम रखा,
यह वाकई कमाल की बात है कि 1994 से 2020 तक बिल गेट्स या
तो नंबर वन रहे या नंबर टू रहे कभी भी इस दौड़ से वह बाहर नहीं हुए, यह अपने आप में
एक कमाल है , बिल गेट्स ने एक ट्रस्ट बिल मेलिंडा फाउंडेशन बनाया जो हेल्थ, एजुकेशन,
और दुनिया की गरीबी मिटाने के बेहतरीन काम कर रहा है,
बिल गेट्स ने इस ट्रस्ट के लिए
38 बिलियन डॉलर दान किए जो कि हमारे देश के सबसे अमीर इंसान मुकेश अंबानी की दौलत के
बराबर है
इतनी दौलत दान करने के बाद भी आज भी वह दुनिया में दूसरे नंबर के सबसे अमीर
व्यक्ति हैं इतना दौलतमंद इंसान होने के बाद में भी बिल गेट्स सादा जिंदगी गुजारना
पसंद करते हैं
वह कोई लग्जरी लाइफ नहीं जीते उन्होंने अपने बच्चों को भी 14 साल की
उम्र से पहले मोबाइल तक नहीं दिए थे, इसी बात
से पता चलता है कि बिल गेट्स कितनी सादा जिंदगी गुजारने और
डिसिप्लिन वाले इंसान हैं, बिल गेट्स की दौलत
के बारे में तो बहुत कुछ कहा जा सकता है
बिल गेट्स सिर्फ
5 घंटे में जितना कमाते हैं अगर उसको भारतीय एक रुपए में कन्वर्ट करे ,तो जमीन से चांद
तक कतार लग जाए, बाकी आप समझ सकते हैं उनकी दौलत का क्या आलम होगा
लेकिन इतनी
दौलत होने के बाद में भी बिल गेट्स बहुत सिंपल लाइफ हो जाते हैं किसी रेस्टोरेंट जाते
हैं तो लाइनों में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते हैं, या अपने आप में एक बहुत बड़ी
बात है इससे हमें भी बहुत कुछ सीखने को मिलता है बिल गेट्स का यह सुनहरा दौर का सफर
अभी भी जारी है और आगे भी वह इसी तरह कामयाबी के रिकॉर्ड कायम करते रहेंगे ऐसी उम्मीद
पूरी दुनिया को है
तो दोस्तों यह था बिल गेट्स के बारे में एक छोटी सी जानकारी उम्मीद
करता हूं बिल गेट्स की जीवनी से आपको बहुत कुछ सीखने को मिला होगा आप बिल गेट्स की जिंदगी से प्रेरणा ले सकते हैं क्योंकि इनकी जिंदगी
लोगों को काफी मोटिवेट करती है आज के लिए इतना ही दोस्तों फिर मिलेंगे, तब तक के लिए
खुश रहें खुशहाल रहें, गुले गुलजार रहे, ऑल द बेस्ट
0 Comments