अपनी प्रतिभा को पहचानें और सफलता की उड़ान भरें
Recognize Your Talent And Fly Success
जो इंसान अपने अंदर छुपे
टैलेंट को पहचान लेता
है वही टैलेंटेड पर्सन
और जीनियस कहलाता है और लाइफ
में वही सक्सेस होता
है
हमारे
सामने ऐसे सैकड़ों उदाहरण
मौजूद है जिन्होंने अपने
टैलेंट को पहचाना और
दुनिया में अपने झंडे
काट दिए पहले उन्हीं
लोगों को दुनिया ने
ठुकराया था लेकिन उन्होंने
अपने टैलेंट अपनी इच्छाशक्ति अपने
कॉन्फिडेंस की बदौलत उन
दुनिया वालों को गलत साबित
किया
तो आपकी सोच किस
में है , आप भी
अपने अंदर के टैलेंट
को निकालिए, हर इंसान के
अंदर ऊपर वाले ने
को कोई ना कोई
ऐसा टैलेंट दिया है कि
वह अपनी अलग पहचान
बना सकता है बस
जरूरत होती है उस
टैलेंट को निखारने की,
हम में से बहुत
से ऐसे लोग हैं
जो कि बाज होते
हुए भी मुर्गी के
चूजे बने हुए हैं।
अगर
आपने यह बाज और
मुर्गी के चूजे वाली
बात नहीं सुनी तो
मैं आपको बताता हूं
कि एक बार की
बात है एक बाज़
का अंडा मुर्गी के अंडों के
बीच आ गया कुछ
दिनों बाद उन अंडे
में से चूजे निकले
बाज का बच्चा भी
उनमें से एक था
वह उन्हीं के बीच बड़ा
होने लगा, और वह
वही करता जो बाकी
के चूजे करते, मिट्टी में उधर उधर
खेलता, दाना चुगता और दिनभर उन्हीं
की तरह चूचू करता,
बाकी चूजों की तरह वह
भी बस थोड़ा सा उड़
पाता, और अपने पंख
फड़फड़ा ते हुए नीचे
आ जाता,
फिर एक दिन
उसने एक बाज को
खुले आकाश में उड़ते
हुए देखा ,
बाज
बड़े शान से बेधड़क
उड़ रहा था तब
उसने बाकी चूजों से पूछा कि इतनी
ऊंचाई पर उड़ने वाला
यह शानदार पक्षी कौन है तब
चूजों ने कहा अरे
वह बाज है पक्षियों
का राजा है वह
बहुत ताकतवर है, लेकिन तुम
उसकी तरह नहीं उड़
सकते क्योंकि तुम तो एक
चूज़े हो बाद में
बाज के बच्चे ने
इसे सच मान लिया,
और कभी वैसा बनने
की कोशिश नहीं की, वह
जिंदगी भर चूहों की
तरह रहा और 1 दिन
बिना अपनी असली ताकत
पहचाने ही मर गया
लेकिन दोस्तों आपको चूजा नहीं
बनना है, आपको बाज
बनना है, आपको खुले
आकाश में उड़ान भरनी
है, और वह कैसे
भरनी है वह आपके
टैलेंट्स से, आपके कॉन्फिडेंस
से, आपके आत्मविश्वास से,
आपकी मेहनत से, लगन से
संघर्ष से आप इस
खुले आसमान में उड़ान भरेंगे,
ऐसे सैकड़ों मिसाल
मैं आपको बता देता
हूं जिन्होंने अपने टैलेंट को
पहचाना और फिर दुनिया
के ऊपर राज किया
पहले उन्हीं लोगों को इस दुनिया
में ठुकराया था फिर इसी दुनिया
के लोगों ने उन्हें सर
आंखों पर बिठा लिया
क्या
आप जानते हैं अल्बर्ट आइंस्टीन
को डॉक्टरों ने मानसिक तौर
पर विकलांग कह दिया था
क्योंकि उनका दिमाग आम
आम बच्चों से ज्यादा बड़ा
था यह वही अल्बर्ट
आइंस्टीन है जिनको स्कूल
लाइफ में बेवकूफ बच्चों
में गिना जाता था
आइंस्टीन के टीचर उनको
बिल्कुल भी पसंद नहीं
करते थे क्योंकि वह
गणित और विज्ञान के
अलावा हर विषय में
फेल हो जाया करते
थे
अल्बर्ट
आइंस्टीन की मेमोरी बहुत
कमजोर थी वह हर
बात बहुत जल्दी भूल
जाया करते थे
लेकिन इन सब
कमियों के होते हुए भी अल्बर्ट आइंस्टीन ने अपने आप को साबित किया
आज दुनिया में सबसे बड़े
वैज्ञानिकों में आंसर इनका
नाम शुमार है उन्होंने जो
दुनिया को दिया आज
दुनिया उनकी आभारी है
आइंस्टीन ने साइंस की
दुनिया में कमाल की
सफलता अर्जित की उन्हीं के
दिए हुए नियम और
सिद्धांत की राह पर
चलकर आज साइंस ने
काफी तरक्की की है
आपको
यह जानकर भी हैरानी होगी
कि एक बार अमिताभ
बच्चन आकाशवाणी में इंटरव्यू देने
गए वहां पर उनको
यह कहकर इंटरव्यू नहीं
लिया गया क्या आपकी
आवाज अच्छी नहीं है फिर
दुनिया ने देखा कि
फिल्मी दुनिया में अमिताभ बच्चन
ने जो बादशाह हद
कायम की वह उसमें
उनकी आवाज का बहुत
बड़ा योगदान था
आज शाहरुख खान जिस मुकाम
पर हैं हम अच्छी
तरह वाकिफ हैं शाहरुख खान का संघर्ष किसी से छुपा नहीं है जब वह मुंबई आए
थे तब उनके पास सिर्फ ₹20 थे और कई रातें उन्होंने
फुटपाथ पर गुजारी थी, लेकिन आज अपनी एक्टिंग अपनी मेहनत से वह आज बॉलीवुड के बादशाह
हैं और सबसे अमीर एक्ट्रेस में से एक है
धीरूभाई अंबानी
के जीवन का संघर्ष हमारे सामने है धीरू भाई ने पेट्रोल पंप पर नौकरी की मेलों में भजिया
बेचे कई छोटे-मोटे काम किए, और सिर्फ ₹500 लेकर मुंबई आए और इसी पैसे से रिलायंस की
नींव रखी जो कि आज हिंदुस्तान की ही नहीं पूरे
एशिया की सबसे बड़ी पेट्रो रिफाईनरी है ।
ऐसे हजारों
उदाहरण आज हमारे सामने हैं चाहे वह Facebook मार्क जकरबर्ग हो, या Microsoft ke
Bill gates ,Warren Buffett, पेटीएम के विजय शेखर, ओला के अंकित भाटी, ओयो के रितेश
अग्रवाल, फ्लिपकार्ट के सचिन बंसल बिन्नी बंसल, यूट्यूब के जावेद करीम स्टीव चेन,फुटबॉल
खिलाड़ी जीनेडिन जिदान हो या महान बॉक्सर मोहम्मद अली इन सब लोगों ने अपनी मेहनतसंघर्ष
अपने कॉन्फिडेंस की बदौलत दुनिया में अपना
अलग मुकाम बनाया और दुनिया न सर आंखों पर बिठाया।
जिन्होंने
फर्श से लेकर अर्श
तक का सफर हासिल
किया है लेकिन इसके
अंदर उनका संघर्ष उनकी
मेहनत और उनका आत्मविश्वास
का कितना योगदान है यह भी
हमें नहीं भूलना चाहिए
आप भी इन्हीं तरह कामयाबी के सोपान कामयाबी की नई
दास्तान लिख सकते हैं बस जरूरत है आप अपना गोल सेट कीजिए और जी जान से उसको मुकम्मल
करने में लग जाइए एक दिन आएगा आप भी इस दुनिया के उभरते हुए सितारों में से एक सितारे
होंगे और दूसरे लोगों के लिए नजीर बनेंगे जिन्होंने फर्श से लेकर
अर्श तक का सफर
हासिल किया है लेकिन
इसके अंदर उनका संघर्ष
उनकी मेहनत और उनका आत्मविश्वास
का कितना योगदान है यह भी
हमें नहीं भूलना चाहिए
0 Comments