आंखों की रोशनी के लिए एक ACCHA नुस्खा आप की खिदमत में पेश कर रहा हूं यह नुस्खा हकीम तारिक महमूद साहब की एक किताब है मेरे तिब्बी RAAZO का खजाना उसमें से मैंने यह नुस्खा लिया है और इसके बड़े ही कमाल आज मैंने देखे पढ़े, काफी लोगों ने इसको इस्तेमाल किया, और उनको काफी फायदा हुआ, कि एक मरीज को डॉक्टर ने कहा कि आपकी आंखों की रोशनी सिर्फ चंद दिनों के लिए है, उसके बाद आंखों की रोशनी खत्म हो जाएगी, इसका कोई इलाज हमारे पास नहीं है, गरीब आदमी बड़े डॉक्टर के पास नहीं जा सकता था ,और इतना खर्चा नहीं उठा सकता था क्या करता, आखिरकार किसी ने उसको हकीम तारिक महमूद साहब की सलाह दी और उनके पास गया, वहां से उसको यह नुस्खा मिला, और उसने इसका बदस्तूर इस्तेमाल किया और कुछ ही दिनों में उसकी आंखों की रोशनी साफ हो गई, और तेज हो गई ,इसी तरह से BAHUT SE मरीजों ने इसका तजुर्बा किया है और फायदा उठाया है, यह नुस्खा बड़ा ही मामूली सा नुस्खा है, 10 ग्राम चाय की पत्ती दानेदार नहीं, और 10 ग्राम मेहंदी, PATTE, इनको साफ करके आधा किलो पानी में 20 मिनट हल्की आंच पर पकाएं उतारकर छान लें, और ठंडा होने दें, ठंडा होने के बाद आधा पानी चाय की पत्ती वाला, OR AADHA GULAB JAL मिलाकर इस को में डाल ले, और इसको एतिहाद से ठंडी जगह रखें, और जब भी जरूरत पड़े एक एक कतरा दोनों आंखों में दिन में 5 से 8 बार डालें, इंशाल्लाह बहुत ज्यादा फायदा होगा ,आंखों के लिए बहुत ही अच्छा नुस्खा है, और बहुत ही घरेलू नुस्खा है, आप भी इस्तेमाल करें, और जिनको जरूरत है उनको भी BAATYE |
0 Comments