Sugar Ka Azeeb Nuskha

                                              

                          Sugar Ka Azeeb Nuskha

एक मुलाकात में अपने मोहसीन जनाब हकीम एजाज मलिक साहब के पास बैठा था तिब्बी मोजुआत पर गुफ्तगू हो रही थी
फरमाने लगे कि मुझे एक साहब ने नुस्खा बताया है
जो बजाहिर  तो अक्ल को अट्रैक्ट नहीं करता लेकिन उसके रिजल्ट बहुत ही ज्यादा हैरतअंगेज है

पहले तो मैंने उनकी बात सुनी अनसुनी कर दी फिर कुछ अरसे के बाद एक तहकीक ऐ मिजाज शख्स ने सौ फीसद इसी नुस्खे को दोहराया और उसके रिजल्ट की निशानदेही की तो मैं चोक पड़ा के बिल्कुल यही तरकीब पहले भी किसी ने बयान की थी मैंने ध्यान नहीं दिया अब यह शख्स भी वही बात कर रहा है इस दौरान एक और तबीब ने इसी तरकीब की तरफ तवज्जो दिलाई तो मैं उसे आजमाने की तरफ attract hua
जब मैंने इस नुस्खे को आजमाया और 100 फीसद इसी तरकीब के साथ जिस तरकीब के मुताबिक मुझे साहिबे नुस्खा ने बताया था

 तो वाकई उसके रिजल्ट मुझे मिलना शुरू हो गए पहले रिजल्ट कम लेकिन जितने मैंने लोगों को बताया बताना शुरू किया उतना उसके रिजल्ट ज्यादा होते गए यहां तक कि मरीजों की शुगर किसी भी दवाई से कंट्रोल नहीं हो रही थी वह कंट्रोल हो गई या फिर मुकम्मल तौर पर शुगर खत्म हो गई

जो तजुर्बा मैंने सुने और खूब आजमाएं उसकी सिर्फ तीन खुराको ने ही मरीज की मुर्दा जिंदगी में जान डाल दी और मरीज तंदुरुस्त हो गया

 मुसलसल इस्तेमाल करके शिफा हासिल की मेरे मुशाहिद ए में अब तक कुल 172 मरीज आए हैं उनमें से सिर्फ 13 मरीज सेहतमंद नहीं हुए
जिन्होंने बताई हुई तरकीब से इस नुस्खे को इस्तेमाल नहीं किया उन्हीं लोगों को फायदा नहीं हुआ बाकी सब को फायदा हुआ
तरकीब देसी अंडा ले पहले अंडे को मुकम्मल उबालकर उसका छिलका उतार कर एक गहरे बर्तन लेकर उसमें 1 किलो देसी काला नमक या सेंधा नमक ले कर अंडा उसमें दबाए आधा नमक ऊपर इतना ही नीचे

इस पर तारीख लिख दे फिर इस के 3 दिन बाद अंडे इसी तरकीब के साथ नए नमक में दबा दें हर दफा नमक नया और 1 किलो हो जब पहले अंडे को ठीक 15 दिन गुजर जाए तो उसे नमक जो सख्त हो चुका हो होगा और सफेदी खत्म सिर्फ जर्दी होगी सुबह नहारु मुह  जर्दी निकालकर टुकड़े करके दूध से लें

 फिर दूसरा अंडा इसी तरह 3 दिन के बाद चौथे दिन सुबह दूध से लें बस आप हर 3 दिन के बाद एक एक अंडा दबाते जाए जब हर अंडे को 15 दिन गुजर जाए तो 16 वे  दिन अंडा खाले इसी तरह तीन अंडे या फिर मुसलसल 15 अंडे इस्तेमाल करें


इस तरकीब में दो एतिहाद है एक तो अंडा देसी हो
यानी घर की मुर्गी का हो क्योंकि आजकल बाजार में एक फार्मी अंडा देसी शक्ल में बिक रहा है दूसरी एतिहाद यह करें दूसरा तारीख की अह्तियत  बहुत लाजिम है तारीख ऊपर नीचे रखने में खाने में ना हो वरना फायदे में कमी आ जाएगी
 दौराने इलाज डॉक्टर कि दवा ना छोड़े आहिस्ता आहिस्ता खुद-ब-खुद जब शुगर कंट्रोल हो जाएगी तो छूट जाएगी
अंडे नमक को देखकर हमें यह परेशानी ना हो कि यह ब्लड प्रेशर हाई होगा इससे ब्लड प्रेशर हरगिज़ हाई ना होगा हां अगर दवाई ब्लड प्रेशर की खा रहे हैं तो खाते रहें
 यह नमक बाद में काबिले इस्तेमाल भी है एक बार फिर दरख्वास्त करूंगा कि अंडा देसि हो नमक 1 किलो हो हर बार नया नमक हो बर्तन अलहदा हो और गहरा हो
 3 दिन के बाद चौथे दिन दूसरे अंडे को दबाए 16 वे दिन अंडा खाए यह नुस्खा हर मौसम में काबिले इस्तेमाल है अगर 15 अंडे इस्तेमाल कर ले तो जिंदगी भर के लिए एक लाजवाब ताकत कुव्वत और शुगर का इंशा अल्लाह  मुकम्मल खात्मा मुमकिन है अगर इस तरह चाहे तो 15 अंडों के तीन कोर्स कर ले और जिंदगी भर सेहत मन्द रहे 

Post a Comment

0 Comments