Aapko Apni Jung Khud Ladni Hai



APKO APNI JUNG KHUD LADNI HE

आज के दौर में अगर कोई यह कहता है कि मैं बेरोजगार हूं मेरे पास रोजगार नहीं है तो यह बड़ी ही अजीब सी बात है आज के दौर में इतने संसाधन इतनी टेक्नोलॉजी इंटरनेट और मोबाइल होते हुए  कोई कैसे बेरोजगार है

अगर किसी के पास में मोबाइल इंटरनेट की फैसिलिटी होने के बावजूद वह अगर बेरोजगार है तो असल में वह बेरोजगार नहीं है  बेवकूफ है


जिन परिंदों को लंबे समय तक पिंजरे में कैद रखा जाता है वह अपनी उड़ान में कमजोर जरूर होते हैं लेकिन उड़ना पूरी तरह से नहीं भूलते हालात साज गार होते हीऔर आजाद माहौल मिलते ही दोबारा अपनी परवाज की ताकत हासिल कर लेते हैं

 हम इंसान भी अपने आपको खुद पिंजरे में बंद रखते हैं अपनी सोच को एक सीमित दायरे में कर लेते हैं हम भूल जाते हैं कि कुदरत ने हमें कुछ खास क्वालिटीज दी है अपने माहौल की सोच को बेहतर करने से हम खुद को बेहतर बना सकते हैं

हम सब जिंदगी में अलग-अलग स्टेज  से गुजरते हैं और यह स्टेज हमारी शख्सियत Personality  को डेवलप करती है


 फूलों पर मंडराती खूबसूरत तितली जब अंडे देती है तो उसमें से लारवा निकलता है फिर उस लारवा से प्यूपा बनता है प्यूपा अपने कवर से बाहर आने की जद्दोजहद करता है और आखिरकार वह निकल ही जाता है और अगर कोई इंसान उसकी जद्दोजहद को देखकर उससे हमदर्दी करके उसके कवर को काट दे तो वह तितली पर होने के बावजूद कभी परवाज नहीं कर सकती,
इसी तरह अंडे से चूज़े निकलने का मरहला है मुर्गी एक खास वक्त तक अंडों पर अपने जिस्म की गर्मी देती है एक खास वक्त में  चूजे खुद जद्दोजहद करके बाहर निकल आते हैंअगर कोई हमदर्दी में उन अंडों को तोड़कर उन चीजों को निकाल दे तो वे बच्चे बहुत कमजोर होते हैं और फिर वह जी नहीं सकते

इसी तरह परिंदे अपने बच्चों की चोंच में दाना जरूर डालते हैं लेकिन फिर उनको उड़ना भी सिखाते हैं और  उनको अपने घोंसले से निकालते हैं और जब वह बच्चा अपने घोसले से निकलता है तो उड़ना भी सीखता है और अपने लिए दाना पानी खोजने के काबिल हो जाता है

ऐसे ही जब कोई बच्चा लिखना पढ़ना लिखना सीखता है तो उसे लिखने में बेहद मुश्किल होती है ऐसे में मां-बाप उस्ताद बड़े भाई सब मिलकर उसको पढ़ना लिखना सिखाते हैं अगर यह सब बच्चे की उस वक्त की दुश्वारियां को देखते हुए हमदर्दी में उसकी कॉपी में खुद लिखना शुरु कर दे तो बच्चा खुद लिखना नहीं सीख पाएगा

 जो हिम्मत खुद करनी है वह खुद ही करनी है सिखाने वाला बताने वाला आपको रास्ता दिखा सकता है रास्ते में आने वाली तकलीफ से आपको आगाह कर सकता है लेकिन उस रास्ते पर आपके लिए चल नहीं सकता चलना तो आपको खुद को ही चलना पड़ेगा

आजकल तो जिंदगी इंटरनेट ने बिल्कुल आसान कर दी है अपने काम की चीजों को इंटरनेट पर ढूंढ निकालने का हुनर जिसको गया वह कभी पीछे नहीं रह सकता 

मालूमात का खजाना आपके सामने है हम सब आसानी के साथ में सारी मालूमात कर सकते हैं
अगर हम अपनी हालत बदल सके तो इसके जिम्मेदार और कोई नहीं हम खुद हैं

हमारी जिंदगी सिर्फ वही शख्स बदल सकता है जो उस वक्त नजर आता है जब आप आईने के सामने खड़े होते हैं

आज आप टेक्नोलॉजी के उस मकाम पर हैं चंद सेकंड में ही आप इल्म के समंदर के किनारे पर खड़े हो जाते है, लेकिन इस समंदर में अब आपको ही तैरना होगा आपको किस तरह करना है यह आपको खुद को जानना होगा सीखना होगा समझना होगा

आपको अपनी जिंदगी की गाड़ी चलानी है तो स्टेरिंग आपको ही संभालना होगा, आप लोगों से मशवरे ले लेकिन फैसला खुद ले और इस फैसले की जिम्मेदारी भी ले

दुरुस्त फैसले लेते हैं तो यह आपके लिए बेहतर है गलत फैसले आपको सबक सिखाते हैं बदलाव अंदर से आता है बाहर से नहीं कोई कितना ही दांवपेच सिखा दे आपको अपनी जंग खुद ही लड़नी है तो दूसरों  का सहारा लेना छोड़ दें और खुद पर भरोसा करें अगर आपने अपनी नाकामियों से सबक सीख लिया और खुद से मायूस नहीं है  तो आप आज नहीं तो कल आप कामयाब जरूर होंगे


Post a Comment

0 Comments